भारत में लांच हुआ दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड ऐप डायरेक्टबात, जानें इसकी खासियतें(features)
DirectBaat
सोशल मीडिया ऐप या चैटिंग ऐप को लेकर अभी भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि उनके चैट को किसी भी एक्सेस किया जा सकता है और उनकी निजी बातें सार्वजनिक हो सकती hai.
अभी हाल ही में फेसबुक के कई लाख यूजर्स का डाटा एक वेबसाइट पर बेचा जा रहा था। डाटा लीक की तमाम खबरों के बीच भारत में ऐप लांच हुआ है जिसका नाम डायरेक्टबाट है। इस ऐप के जरिए आप मैसेजिंग के साथ-साथ, फाइल शेयरिंग, ऑडियो फाइल और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
डायरेक्टबाट को लेकर कंपनी का दावा है कि इस ऐप में सुरक्षा को लेकर आपको किसी प्रकार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से इस ऐप को कई मानकों से गुजरना पड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप पूरी तरह से एंक्रिप्टेड है और कंपनी किसी भी फोटो, चैट या वीडियो को अपने सर्वर पर सेव नहीं करती है।
वैसे तो इस ऐप की कीमत 25,000 रुपये है। ऐसे में डायरेक्ट बात दुनिया का सबसे महंगा ऐप हो गया है, हालांकि लांचिंग ऑफर के तहत इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से सिर्फ 500 रुपये में डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2018 तक ही simit hai.
Know more on our Website
Follow us
No comments:
Post a Comment